ईरानी ट्रॉफी: वसीफ जाफर की रिकॉर्डतोड़ पारी से विदर्भ की टीम ने खड़ा किया रनों का पहाड़
नागपुर, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले वसीम जाफर ने ईरानी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ रेस्ट ऑफ इंडिया एकादश के खिलाफ रणजी विजेता विदर्भ को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा
नागपुर, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले वसीम जाफर ने ईरानी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ रेस्ट ऑफ इंडिया एकादश के खिलाफ रणजी विजेता विदर्भ को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ईरानी ट्रॉफी के दूसरे दिन गुरुवार को दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने तीन विकेट खोकर 598 रन बना लिए हैं। सटम्प्स तक जाफर 425 गेंदों में 34 चौके और एक छक्के की मदद से 285 रन बनाकर नाबाद हैं।
उनके साथ अपूर्व वानखेड़े 44 बनाकर खेल रहे हैं। विदर्भ ने दूसरे दिन गणेश सतीश के रूप में एक मात्र विकेट खोया। वह 280 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
अपने पहले दिन के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 289 रनों से आगे खेलने उतरी रणजी विजेता को जाफर और सतीश ने किसी भी तरह की परेशानी में नहीं पड़ने दिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जाफर ने शहबाज नदीम द्वारा फेंके गए 137वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 314 गेंदों का सामना किया। कुछ देर बाद ऑफ स्पिनर जयंत यादव द्वारा फेंके गए 139वें ओवर की आखिरी गेंद पर सतीश चौका मार अपना शतक पूरा किया। सौ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सतीश ने 222 गेंदें लीं।