न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में इंग्लैंड ने बनाया रिकॉर्ड, डेविड मलान ने खेली सबसे तेज शतकीय पारी !
11 नवंबर। नेपियर में खेले जा रहे चौथे टी-20 में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 241 रन बनाए। इंग्लैंड की पारी में सबसे कमाल का परफॉर्मेंस डेविड मलान ने
11 नवंबर। नेपियर में खेले जा रहे चौथे टी-20 में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 241 रन बनाए।
इंग्लैंड की पारी में सबसे कमाल का परफॉर्मेंस डेविड मलान ने किया। डेविड मलान ने केवल 51 गेंद पर 103 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में डेविड मलान ने 9 चौके और 6 छक्के जमाए।
Trending
इसके साथ - साथ कप्तान मॉर्गन मे 91 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान टी-20 इंटरनेशन में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डेविड मलान मे केनल 48 गेंद पर शतक जमाया।
इसके साथ - साथ टी-20 इंटरनेशनल में पहली दफा ऐसा हुआ जब पारी में दो बल्लेबाज 90 या उससे ज्यादा का स्कोर बनानें में सफल रहे।
टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड का यह सबसे बड़ा टीम टोटल है। डेविड मलान और मॉर्गन के बिच 182 रनों की पार्टनरशिप हुई जो टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। मॉर्गन ने केनल 21 गेंद पर अर्धशतक जमाया जो इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है।
Records broken in England's innings
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 8, 2019
England's highest total: 241/3
England's highest p'ship for any wkt: 182 bw Malan & Morgan
Fastest T20I fifty for England: Morgan (21 balls)
Fastest T20I hundred for England: Malan (48 balls)#NZvENG