Maxwell and Alex Carrey (Twitter)
ग्लेन मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) के शानदार शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच 3 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरज 2-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के 303 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
मैक्सवेल ने सबसे कम गेंदों में बनाए 3000 रन
वनडे क्रिकेट में मैक्सवेल ने गेंदों के मामले सबसे तेज 3000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 122.95 की स्ट्राइक रेट से 2,440 गेंदों में अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे किये। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के नाम था जिन्होंने 2,532 गेंदों का सामना करते हुए अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे किए थे।
