VIDEO: रेणुका सिंह की इनस्विंगर ने दिलाई भुवनेश्वर कुमार की याद, लौरा वोलवार्ड को कर दिया क्लीन बोल्ड
आरसीबी महिला क्रिकेट टीम ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है। इस मैच में बल्लेबाजों के साथ-साथ आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई।

Renuka Singh Clean Bowled Laura Wolvaardt: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार (14 फरवरी) को वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऋचा घोष (Richa Ghosh) औऱ एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने तूफानी अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया।
इस मैच मेें रेणुका सिंह ने आरसीबी के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने खतरनाक लौरा वोलवार्ड को अपनी ट्रेडमार्क इनस्विंगर से आउट किया। रेणुका की इस इनस्विंग गेंद को देखकर आपको भुवनेश्वर कुमार की याद आना तय है। ये पांचवें ओवर की तीसरी गेंद थी और आरसीबी को उनके पहले विकेट की तलाश थी।
Trending
ऐसे में रेणुका सिंह ने एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जो थोड़ी अंदर की ओर स्विंग हुई और ऑफ साइड में पिच होने के बाद लौरा वोलवार्ड की स्टंप्स में जा घुसी। लौरा छह रन बनाकर आउट हो गईं और आरसीबी को एक ऐसा विकेट मिला जिसकी उन्हें सख्त जरूरत थी। रेणुका की इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
CASTLED
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Renuka Singh Thakur with the first wicket of #TATAWPL season 3
Laura Wolvaardt departs.
Live - https://t.co/jjI6oXJcBI #TATAWPL #GGvRCB pic.twitter.com/hVljsewUru
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें कप्तान एश्ले गार्डनर ने 37 गेंदों में तीन चौकों औऱ 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 79 रन औऱ बैथ मूनी ने 42 गेदों में 56 रन (8 चौके) की पारी खेली। बेंगलुरु के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट, कनिका आहूजा, प्रेमा रावत औऱ जॉर्जिया वेयरहैम ने 1-1 विकेट लिया। पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि गुजरात ये मैच जीत जाएगा लेकिन आरसीबी की वुमेंस टीम के इरादे कुछ और ही थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 14 रन के कुल स्कोर तक ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई। लेकिन पेरी और ऋचा के दम पर टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ये इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।