Rcbw vs ggw
WPL 2024: मूनी और वोल्वार्ट ने जड़े अर्धशतक, GG ने RCB को 19 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मैच में गुजरात जायंट्स ने कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) और लॉरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रन से हरा दिया। ये टूर्नामेंट में उनकी पहली जीत है। इस जीत से गुजरात अभी भी टूर्नामेंट में बना हुआ है। ये गुजरात की 5 मैचों में पहली जीत है। वहीं आरसीबी को 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार मिली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 85(51)* रन कप्तान बेथ मूनी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा लॉरा वोल्वार्ट ने 76(45) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मूनी और वोल्वार्ट ने पहले विकेट के लिए 140 (78) रन जोड़ते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। ये WPL में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। पहली बड़ी साझेदारी दिल्ली कैपिटल्स की मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के नाम है जिन्होंने 2023 में आरसीबी के खिलाफ पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े थे। 13वें मैच में सोफी मोलिनक्स और जॉर्जिया वेयरहम ने बैंगलोर की तरफ से एक-एक विकेट अपने नाम किया।
Related Cricket News on Rcbw vs ggw
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 18 hours ago