Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली नहीं छोड़ना चाहते थे कप्तानी, बोर्ड ने दिया था 48 घंटे का अलटिमेटम

रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था।

Advertisement
Cricket Image for Reports Suggest Former White Ball Captain Virat Kohli Refused To Step Down As Odi
Cricket Image for Reports Suggest Former White Ball Captain Virat Kohli Refused To Step Down As Odi (virat kohli and rohit sharma (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 09, 2021 • 09:34 AM

रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, इस दौरान आश्चर्यजनक बात यह थी कि पिछले बार के विपरीत, जब कोहली ने खुद सार्वजनिक डोमेन में आकर अपने टी-20 कप्तानी के छोड़ने के फैसले के बारे में सबको बताया था लेकिन, इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 09, 2021 • 09:34 AM

विराट के वनडे कप्तानी से जाने की खबर बोर्ड के एक संक्षिप्त ट्वीट के साथ सामने आई थी। जिसके अनुसार चयनकर्ताओं ने विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाने का फैसला किया। घंटों बाद, कुछ रिपोर्ट सामने आईं जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने कोहली को स्वेच्छा से पद छोड़ने का विकल्प दिया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं ना करने का फैसला किया।

Trending

बोर्ड ने विराट कोहली से कहा था कि वो खुद ऐलान करें की वो कप्तानी छोड़ रहे हैं। इसके लिए बोर्ड ने विराट को 48 घंटे का समय दिया था लेकिन विराट कप्तानी छोड़ने के बिल्कुल भी मूड में नहीं थे। ऐसे में बोर्ड और चेतन शर्मा के नेतृत्व वाले पैनल को एकतरफा निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मुकाबले खेले जिसमें भारत ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की वहीं 27 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 70.43 का रहा।

Advertisement

Advertisement