Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में नतीजे वाली विकेट चाहिए : विराट कोहली

बेंगलुरू, 13 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को स्टेडियम तक आने के लिए आकर्षित करने हेतु ऐसे विकेट बनाने की जरूरत है, जिन पर परिणाम निकल सकें।  कोहली का बयान

Advertisement
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 13, 2015 • 02:40 PM

बेंगलुरू, 13 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को स्टेडियम तक आने के लिए आकर्षित करने हेतु ऐसे विकेट बनाने की जरूरत है, जिन पर परिणाम निकल सकें। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 13, 2015 • 02:40 PM

कोहली का बयान ऐसे समय में आया है, जब मोहाली के विकेट को लेकर काफी आलोचना हो रही है। पहले टेस्ट में भारत ने 108 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में भारतीय स्पिनरों ने 19 विकेट लिए थे।

Trending

कोहल ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, "हमें इस बात पर खुश होना चाहिए कि हमें भी परिणाम वाले विकेट मिल रहे हैं। अगर ऐसा नहीं होगा तो फिर लोग नहीं आएंगे और तब विकेट की आलोचना करने वाले कहेंगे कि टेस्ट मैच की लोकप्रियता घट रही है। वे इसे भी नाजायज ठहराएंगे।"

मोहाली में भारत की जीत के बावजूद अधिक संख्या में दर्शक स्टेडियम तक नहीं पहुचे थे। कोहली ने कहा कि यह एक बाहरी कारक है और इसका मैच या फिर खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ता है और खिलाड़ी अपने खेल पर पूरा ध्यान लगाते हैं।

कोहली ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि बेंगलुरू में उनके सलामी बल्लेबाज और चेतश्वर पुजारा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement