Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली के समर्थन में उतरे रिकी पोंटिंग,कहा- मुझे विश्वास है कि वो वापसी करेंगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ये टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगा। वहीं भारत के

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap March 06, 2023 • 20:40 PM
विराट कोहली के समर्थन में उतरे रिकी पोंटिंग,कहा- मुझे विश्वास है कि वो वापसी करेंगे
विराट कोहली के समर्थन में उतरे रिकी पोंटिंग,कहा- मुझे विश्वास है कि वो वापसी करेंगे (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ये टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगा। वहीं भारत के लिए चिंता की बात है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है। उनके बल्ले से शतक तो छोड़ो एक अर्धशतक भी नहीं देखने को मिला है। इस वजह से उनकी आलोचना भी की जा रही है। वहीं अब ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि वो चैंपियन खिलाड़ी है वो फॉर्म में वापसी कर लेंगे। 

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि, "कोहली के लिए मैंने बार-बार कहा है कि, चैंपियन खिलाड़ी हमेशा एक रास्ता खोजते हैं। वह इस समय रन नहीं बना पा रहे है, जिसकी हम सभी उससे उम्मीद करते हैं, लेकिन उसको यह बात खुद भी पता है। जब आप एक बल्लेबाज होते हैं और आप संघर्ष कर रहे होते हैं और रन नहीं बना रहे होते हैं, तो आप खुद इसके बारे में अच्छी तरह जानते हैं। मुझे इसकी चिंता नहीं है क्योंकि मुझे विश्वास है कि वह वापसी करेंगे।"

Trending


यह सीरीज बल्लेबाजों के लिए नाइटमेयर रही है

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान ने आगे कहा, "मैं इस सीरीज में किसी की फॉर्म के बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि बल्लेबाज के तौर पर यह सीरीज नाइटमेयर रही है। पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर बढ़िया वापसी की हैं। हम सभी जानते हैं कि बल्लेबाजी करना इस सीरीज में कठिन रहा है। और यह टर्न के कारण नहीं है, बल्कि असमान उछाल के कारण भी है जिससे आपका विकेट पर से भरोसा उठ जाता है और अगर ऐसा होता है तो आप हर समय अनुमान लगा रहे होते हैं जो वास्तव में बल्लेबाजी को मुश्किल बना देता है।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement