ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दोनों की क्षमता और फॉर्म के कारण मार्च में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के दौरे पर एक बहु-प्रारूप सीरीज में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। आईसीसी अवार्डस में बाबर ने 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता, जबकि अफरीदी ने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया था।
पोंटिंग ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ईसा गुहा के साथ बातचीत में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार उपलब्धि है। इस समय पाकिस्तान लाइनअप में उनके पास कुछ अन्य शानदार खिलाड़ी हैं, जो वास्तव में सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।"
पोंटिंग ने याद किया कि 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दो मैचों में सिर्फ पांच विकेट लेने के बावजूद अफरीदी बहुत प्रभावशाली गेंदबाज बनकर उभरे थे।