Advertisement

'गौतम गंभीर काफी चिढ़चिढ़े टाइप का है', रिकी पोंटिंग ने किया टीम इंडिया के हेड कोच पर पलटवार

रिकी पोंटिंग ने कुछ दिन पहले विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था जिस पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पोंटिंग को फटकार लगाई थी और अब पोंटिंग ने गंभीर को जवाब दिया है।

Advertisement
'गौतम गंभीर काफी चिढ़चिढ़े टाइप का है', रिकी पोंटिंग ने किया टीम इंडिया के हेड कोच पर पलटवार
'गौतम गंभीर काफी चिढ़चिढ़े टाइप का है', रिकी पोंटिंग ने किया टीम इंडिया के हेड कोच पर पलटवार (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 13, 2024 • 11:05 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले ही दोनों टीमों की तरफ से बयानबाज़ी शुरू हो गई है। पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में पोंटिंग ने BGT 2024-25 से पहले भारत के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाए थे जिसके बाद गंभीर ने पोंटिंग को फटकार लगाई थी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 13, 2024 • 11:05 AM

पोंटिंग ने कहा कि कोहली जिस फॉर्म में हैं, अगर उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी होता तो वो भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो चुका होता। पोंटिंग के इस बयान के बाद गंभीर ने उन्हें तुरंत जवाब देते हुए कहा कि उनका भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर अधिक ध्यान देना चाहिए। अब गंभीर की प्रतिक्रिया को देखते हुए पोंटिंग ने एक बार फिर से उन्हें जवाब दिया है। पोंटिंग ने उन्हें 'चिढ़चिढ़ा' व्यक्ति करार दिया।

Trending

पोंटिंग ने 7न्यूज से कहा, "मैं प्रतिक्रिया पढ़कर हैरान था, लेकिन मैं कोच गौतम गंभीर को जानता हूं। वो काफी चिढ़चिढ़ा व्यक्ति है, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने ही कुछ कहा। किसी भी तरह से ये उन पर (कोहली पर) कटाक्ष नहीं था। मैंने वास्तव में ये कहकर इसका अनुसरण किया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला है और वो यहां वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे। यदि आप विराट से पूछेंगे, तो मुझे यकीन है कि वो इस बात से थोड़े चिंतित होंगे कि वो पिछले वर्षों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं। इसलिए ये आश्चर्यजनक है कि कैसे छोटी-छोटी चीज़ों को काट-छांट कर पेश किया जा सकता है, लेकिन वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ़ अपनी ही सरज़मीं पर वाइटवॉश होने के बाद इस सीरीज़ में उतरेगा। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा।

Advertisement

Advertisement