Advertisement

एशेज में घटी इस घटना ने जब एक अनजाने सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी गैरी प्रैट बना दिया था फेमस VIDEO

2005 में एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी गैरी प्रैट ने अपने शानदार थ्रो पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पंटर को रन आउट कर मैच का नक्शा बदल दिया था। साल 2005 के एशेज टेस्ट

Advertisement
रिकी पोटिंग
रिकी पोटिंग ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 22, 2017 • 08:13 PM

2005 में एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी गैरी प्रैट ने अपने शानदार थ्रो पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पंटर को रन आउट कर मैच का नक्शा बदल दिया था। साल 2005 के एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरी पारी में रिकी पोटिंग का रन आउट होना एशेज के क्रिकेट इतिहास में सबसे यादगार लम्हों में गिना जाता है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 22, 2017 • 08:13 PM

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

Also Read
आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स इन खिलाड़ियों को अपने टीम में नहीं रखना चाहती, खुलासा

इस मैच में सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे गैरी प्रैट ने एक शानदार थ्रो फेंककर पोटिंग के पारी का अंत कर इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के मुहाने पर खड़ा कर दिया था। रिकी पोटिंग का रन आउट होना मैच का सबसे ट्रनिंग पॉइंट साबित हुए। 25 अगस्त 2005 में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में खास बात ये थी कि इंग्लैंड के गैरी प्रैट को इससे पहले कोई जानता नहीं था। पर अचानक से अपनी फील्डिंग के द्वारा पोटिंग को रन आउट कर मैच का पूरा नक्शा ही बदल दिया। ये कारनामा करते ही गैरी प्रैट मैच में हीरो बनकर उभरे।

ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के शतक के बदौलत पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 477 रन बना डाले। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलियन टीम केवल 218 रन ही बना सकी थी। इग्लैंड के साइमन जोन्स ने 5 विकेट चटकाए । पहली पारी के अधार पर ऑस्ट्रेलिया 277 रन पीछे थी।

Advertisement
Advertisement

Read More

Advertisement