2005 में एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी गैरी प्रैट ने अपने शानदार थ्रो पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पंटर को रन आउट कर मैच का नक्शा बदल दिया था। साल 2005 के एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरी पारी में रिकी पोटिंग का रन आउट होना एशेज के क्रिकेट इतिहास में सबसे यादगार लम्हों में गिना जाता है।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इस मैच में सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे गैरी प्रैट ने एक शानदार थ्रो फेंककर पोटिंग के पारी का अंत कर इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के मुहाने पर खड़ा कर दिया था। रिकी पोटिंग का रन आउट होना मैच का सबसे ट्रनिंग पॉइंट साबित हुए। 25 अगस्त 2005 में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में खास बात ये थी कि इंग्लैंड के गैरी प्रैट को इससे पहले कोई जानता नहीं था। पर अचानक से अपनी फील्डिंग के द्वारा पोटिंग को रन आउट कर मैच का पूरा नक्शा ही बदल दिया। ये कारनामा करते ही गैरी प्रैट मैच में हीरो बनकर उभरे।