Advertisement

रिकी पोंटिंग ने कहा,स्टीव स्मिथ की वापसी से चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को होगी ये बड़ी परेशानी

मैनचेस्टर, 29 अगस्त | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की वापसी के कारण टीम प्रबंधन को अंतिम-11 चुनने में माथापच्ची करनी होगी। स्मिथ तीसरे मैच में नहीं खेले...

Advertisement
Steve Smith
Steve Smith (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 29, 2019 • 09:31 AM

पोटिग ने कहा है कि लाबुशेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए उनका टीम में स्थान पक्का है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस या उस्मान ख्वाजा पर गाज गिर सकती है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 29, 2019 • 09:31 AM

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोटिंग के हवाले से लिखा है, "मैं जानता हूं कि हैरिस अगर बाहर जाते हैं तो सही नहीं होगा क्योंकि वह अभी तक इस सीरीज में सिर्फ एक मैच ही खेले हैं, लेकिन टीम प्रबंधन वार्नर के साथ उस्मान ख्वाजा को पारी की शुरुआत करने भेज सकता है और लाबुशेन नंबर-3 तथा स्मिथ नंबर-4 पर आ सकते हैं।"

Trending

पूर्व कप्तान ने कहा, "लाबुशेन नई गेंद के साथ अच्छा खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि ख्वाजा या हैरिस में से किसी एक को जाना होगा या फिर टीम प्रबंधन निचले क्रम में से मैथ्यू वेड को बाहर बैठा सकता है। वेड ने हालांकि एजबेस्टन में दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया था। मुझे नहीं पता कि सही क्या होगा।"

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट चार सितंबर से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होगा। 
 

Advertisement


Advertisement