स्टीव स्मिथ ने एक और शतक ठोककर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन- कोहली समेत कई महान बल्लेबाजों को छोड़ा (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith vs India) ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। स्मिथ ने 197 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े। स्मिथ का सीरीज में यह लगातार दूसरा शतक है और इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
गावस्कर औऱ लारा की बराबरी
स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 34वां शतक है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर आ गए हैं। उनके अलावा सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा. महेला जयवर्धने औऱ यूनिस खान ने भी इस फॉर्मेट में 34-34 शतक लगाए हैं।