Advertisement

यह दिग्गज बनना चाहता है ऑस्ट्रेलियाई टी- 20 टीम का कोच, हुआ खुलासा

सिडनी, 10 फरवरी| आस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग की नजरें अब अपने देश की टी-20 टीम का कोच बनने पर हैं। वेबसाइट ईएसीपएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पोटिंग इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ

Advertisement
रिकी पोटिंग
रिकी पोटिंग ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 10, 2018 • 08:38 PM

सिडनी, 10 फरवरी| आस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग की नजरें अब अपने देश की टी-20 टीम का कोच बनने पर हैं। वेबसाइट ईएसीपएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पोटिंग इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में मुख्य कोच डैरेन लैहमन के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 10, 2018 • 08:38 PM

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आस्ट्रेलिया खेल के तीन प्रारुपों में अलग-अलग कोच रखने पर विचार कर रहा है और इसी बात पर ध्यान देते हुए पोटिंग टी-20 प्रारुप का कोच बनने की सोच रहे हैं। पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कोच भी रह चुके हैं। वह आईपीएल-2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। 

इस बात को लेकर पोंटिंग और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के परफॉर्मेस डायरेक्टर पैट होवार्ड के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि 2019 विश्व और एशेज सीरीज के बाद लैहमन के बाद किस तरह से चीजें होंगी। 

पोंटिंग ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम चुने जाने के बाद कहा, "मैं जानता हूं कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस बारे में विचार कर रही है। मैं सीए से छोटे प्रारुप में कोचिंग को लेकर चर्चा कर रहा हूं।"

Trending

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं ऑन रिकार्ड कह रहा हूं कि अगर मेरे पास मौका आता है और सभी चीजें सही रहती हैं तो मैं आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम का कोच बनना चाहता हूं। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर सीए पहले मुहर लगाएगा।"

Advertisement

Advertisement