Advertisement
Advertisement
Advertisement

मार्नस लाबुशेन या मार्कस स्टोइनिस, ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन से किसकी होगी छुट्टी? रिकी पोंटिंग से सुने जवाब

विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 13, 2023 • 16:11 PM
मार्नस लाबुशेन या मार्कस स्टोइनिस, ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन से किसकी होगी छुट्टी? रिकी पोंटिंग से स
मार्नस लाबुशेन या मार्कस स्टोइनिस, ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन से किसकी होगी छुट्टी? रिकी पोंटिंग से स (Marnus Labuschagne and Marcus Stoinis)
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच गुरुवार को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ये दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी और इसी मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने अपना मत रखा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में स्टार्क और मैक्सेवल को शामिल नहीं किया था, लेकिन सेमीफाइनल मैच के लिए उनकी वापसी तय है ऐसे में अब किस खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप किया जाना चाहिए। इस पर पोंटिंग ने अपना बयान दिया है।

रिकी पोंटिंग चाहते हैं कि सेमीफाइनल के बड़े मैच में मार्कस स्टोइनिस को बाहर बैठाया जाए। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि पोंटिंग का मानना है कि जहां इस विश्व कप में अब तक स्टोइनिस कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, वहीं दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन ने काफी हद तक प्रभावित किया है। ऐसे में मैक्सवेल की वापसी के बाद लाबुशेन को बैक किया जाना चाहिए।

Trending


उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि लाबुशेन को टीम में रखा जाना चाहिए। हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ी में स्टोइनिस का इस्तेमाल करने से पहले मार्श को अटैक पर ला रही है। यदि आप वास्तव में इस सीरीज के आंकड़ों को देखें तो लाबुशेन ने कोई बुरा काम नहीं किया है। मुझे पता है टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण चरण है, मगर अभी तक उनके मिडिल ऑर्डर ने सब कुछ सही नहीं किया है। उन्हें इसे जल्दी ठीक करने की जरूरत है।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस विश्व कप में लाबुशेन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 इनिंग में 286 रन बनाए हैं। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 5 इनिंग में 87 रन और टीम के लिए 4 विकेट झटके हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने सेमीफाइनल मैच के लिए किस तरह से प्लेइंग कॉम्बिनेशन बनाती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कम से कम 2 बदलाव होने तय है।


Cricket Scorecard

Advertisement