केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला आज ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में एक बार फिर से विराट कोहली पर निगाहें होंगी लेकिन इस मैच से पहले विराट कोहली का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली के साथ केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह भी नजर आ रहे हैं।
दरअसल, जब ये दोनों टीमें पिछले मैच में भिड़ी थीं तो उस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने केकेआर के रिंकू सिंह को अपना एक बल्ला तोहफे में दिया था। हालांकि, अब वायरल हो रहे वीडियो में रिंकू विराट को ये बता रहे हैं कि उन्होंने वो बल्ला तोड़ दिया और वो विराट से दूसरा बैट मांग रहे हैं। ये वीडियो चाहे स्क्रिप्टेड हो या नहीं, लेकिन फैंस को ये वीडियो देखकर काफी मज़ा आया।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू कोहली के दो अन्य बल्लों को भी चैक कर रहे हैं। वहीं, विराट कोहली भी मज़े-मज़े में रिंकू पर नाराजगी जताते हुए दिखे। कोहली ने केकेआर के बल्लेबाज से ये भी कहा कि अगर उन्होंने रिंकू को 2 मैचों में 2 बल्ले दे दिए, तो टूर्नामेंट में आगे आने वाले मैचों में उन्हें परेशानी होगी। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
“Virat bhai ne ek bat diya thha… jo bat diya thha, woh mere se toot gaya” pic.twitter.com/qoJWWs2fik
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 21, 2024