'ना कुछ लेकर आए हो और ना लेकर जाओगे', 55 लाख से भी खुश हैं रिंकू सिंह
केकेआर ने रिंकू सिंह को 55 लाख रु में रिटेन किया हुआ है और ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को लगता है कि रिंकू इससे कई ज्यादा महंगे खिलाड़ी हैं लेकिन रिंकू को कुछ और ही लगता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रिंकू सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने कई साथियों की तुलना में बहुत कम पैसा मिल रहा है और ये सवाल कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस भी उठा चुके हैं। ऐसे में फैंस का मानना था कि शायद रिंकू आईपीएल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन में अपना नाम दे सकते हैं लेकिन रिंकू ने ये साफ कर दिया है कि वो हर सीजन में 55 लाख रुपये की कमाई से खुश हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उड़ान भरने से पहले दैनिक जागरण से बात करते हुए रिंकू ने कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वो इतना पैसा कमा पाएंगे। ये बल्लेबाज 2018 से केकेआर फ्रेंचाइजी के साथ है। रिंकू को 2018 में नीलामी में 80 लाख रुपये में खरीदा गया था और फिर 2022 में 55 लाख रुपये में वापस लाया गया। तब से, रिंकू केकेआर के लिए शानदार रहे हैं। केकेआर के लिए प्रदर्शन करने की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई है।
Trending
रिंकू को 2024 में बीसीसीआई के वार्षिक रिटेनरशिप अनुबंध में भी नामित किया गया था, जो उन्हें प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये के लिए पात्र बनाता है। रिंकू सिंह ने दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "50-55 लाख भी बहुत होते हैं। जब मैंने शुरुआत की थी तो मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कमा पाऊंगा। उस समय मैं बच्चा था और मुझे लगता था कि अगर मुझे 10-5 रुपये भी मिल जाएं तो अच्छा होगा। किसी तरह अब मुझे 55 लाख रुपए मिल रहे हैं तो ये बहुत है, भगवान मुझे जो भी दे, मुझे उसमें खुश रहना चाहिए, ये मेरी सोच नहीं है कि मुझे इतना पैसा मिलना चाहिए था। मैं 55 लाख रुपये के साथ भी बहुत खुश हूं। जब मेरे पास ये नहीं था, तब मुझे पैसे की कीमत का एहसास हुआ।''
Also Read: Live Score
ये पूछे जाने पर कि वो जमीन से कैसे जुड़े रहते हैं, रिंकू ने कहा कि उनके जीवन में एक सरल मंत्र है। रिंकू ने कहा कि जमीन पर टिके रहना महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा, "आज सच बताऊं तो ये सब भ्रम है। ना तुम अपने साथ कुछ लेकर आए हो, ना ही कुछ लेकर जाओगे। वक्त कब बदल जाए पता नहीं। मैं कहना चाहूंगा कि जिस रास्ते से आये थे उसी रास्ते पर वापस जाना होगा।''