इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत की 19 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत और ईशान किशन के रूप में दो विकेटकीपरों को शामिल किया गया है लेकिन पिछले कुछ महीनों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले ऋषभ पंत ने पहले कुछ मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पंत का प्लेइंग इलेवन में खेलने का मतलब है कि ईशान किशन को अपने डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। ऐसे में अब पंत और किशन जो कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोस्त थे और भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे अब सीनियर भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
आप में से शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि ईशान किशन और ऋषभ पंत 2016 अंडर19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान और उप-कप्तान थे। पिछले कुछ सालों से ये दोनों खिलाड़ी गहरे दोस्त रहे हैं लेकिन अब इन दोनों के बीच लड़ाई है भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना पर जब तक पंत का बल्ला रन उगलता रहेगा किशन के लिए भारतीय टीम में आना बहुत मुश्किल होने वाला है।