Advertisement

ऋषभ पंत ने 99 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, तोड़ा एमएस धोनी और कपिल देव का महारिकॉर्ड

India vs New Zealand 1st Test: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट के चौथे दिन तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पंत ने 105...

Advertisement
ऋषभ पंत ने 99 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, तोड़ा एमएस धोनी और कपिल देव का महारिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने 99 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, तोड़ा एमएस धोनी और कपिल देव का महारिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2024 • 04:13 PM

India vs New Zealand 1st Test: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट के चौथे दिन तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पंत ने 105 गेंदों में 99 रन की पारी खेली, जिसमे नौ चौके और पांच छक्के जड़े। पंत भले ही शतक पूरा करने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2024 • 04:13 PM

टेस्ट में 2500 रन पूरे करने वाले चौथे विकेटकीपर

Trending

पंत भारत के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 4876 रन के साथ एमएस धोनी भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सयैद किरमानी 2759 रन और फारूख इंजीनियर 2611 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

सबसे तेज 2500 टेस्ट रन 

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड पंत ने अपने नाम कर लिया है, उन्होंने सिर्फ 62 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। पंत ने पूर्व विकेटकीपर एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 69 पारियों में अपने 2500 टेस्ट रन पूरे किए थे। 

तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पंत छठे नंबर पर पहुंच गए हैं,  उनके अब इस फॉर्मेट में 64 छक्के हो गए हैं। पंत ने कपिल देव को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 61 छक्के दर्ज हैं। 

इसके अलावा भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक टेस्ट पारी में  चार या उससे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पंत पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने नौंवी बार यह कारनामा कर एमएस धोनी (8 बार) को पीछे छोड़ा।  

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पंत टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा करने से सिर्फ एक रन से चूक गए। उनके करियर में यह सातवीं बार है,जब वह 90 से 99 के स्कोर के बीच आउट हुए हैं। बता दें कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हुई थी, जिसमें पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए थे।  

Advertisement

Advertisement