पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने कहा, ऋषभ पंत को बतौर बल्लेबाज वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए Images (Twitter)
22 फरवरी। भारत के पूर्व फारुख इंजीनियर ने ऋषभ पंत को लेकर एक खास बयान दिया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप को लेकर हर जगह एक ही चर्चा चल रही है कि धोनी के रहते क्या ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में मौका मिलेगा।
ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने इसके बारे में अपनी बात रखते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को हर एक अवसर देनी चाहिए। फारुख इंजीनियर का मानना है कि धोनी के टीम में रहने से ये भारतीय टीम के लिए बड़ी और सकारात्मक बात है।
लेकिन फारुख इंजीनियर ने कहा कि ऋषभ पंत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वर्ल्ड कप में यदि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर जगह नहीं भी बना पाते हैं तो बतौर बल्लेबाज उन्हें टीम में जरूर शामिल करना चाहिए।