वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसकी शायद किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी और ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल नहीं बल्कि ऋषभ पंत आए।
पंत को ओपनिंग भेजने का फैसला सही था या गलत, ये हम आप पर छोड़ते हैं लेकिन जब फैंस को पंत की झलक ओपनिंग में दिखी तो करोड़ों भारतीय फैंस को एक बात की उम्मीद थी कि उनके बल्ले से तेज़तर्रार रन निकलेंगे। अपनी पारी की पहली गेंद से ही पंत अपने स्वभाव के उलट खेले और नतीजा ये रहा कि जब वो आउट हुए तो वो सिर्फ 52 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर आउट हो गए।
पंत ने ओडेन स्मिथ की गेंद पर आउट होने से पहले 34 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन ही निकले। कुल मिलाकर अगर पंत की इस पारी को देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि जब पंत ओपनिंग के लिए आए थे तो भारतीय फैंस ने उन्हें फायर समझा था लेकिन वो तो फ्लॉवर निकले।
TOP EDGE & PANT GONE #INDvWI #NayaCaptainRohit pic.twitter.com/iM5U0nbx69
— sneha gupta (@dc_sneha6010) February 9, 2022