VIDEO: 'मेरे को क्यों मारा?' लिटन दास से भिड़े ऋषभ पंत
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत और लिटन दास आपस में भिड़ते दिखे। इस समय इन दोनों की बहस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ओवरथ्रो पर सिंगल लेने के बाद गेंद पंत के जा लगी जिसके बाद वो लिटन दास से बहस करते दिखे।
ये घटना भारत की पारी के 16वें ओवर के दौरान हुई जब पंत ने ओवरथ्रो पर सिंगल लिया और इस दौरान फील्डर की थ्रो पंत के शरीर पर जा लगी, जिसके बाद लिटन दास ने तीखी प्रतिक्रिया दी। तनाव तब और बढ़ गया जब पंत ने भी लिटन को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया और कहा, “उसे फेंको न भाई, मुझे क्यों मार रहे हो।”
Trending
पंत की बहस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पंत ने 52 गेंदों में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए और भारतीय पारी को संभालने का काम किया। पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 62 रन क साझेदारी की।
Argument between liton das & rishabh pant.
— PantMP4. (@indianspirit070) September 19, 2024
Rishabh : "usko feko na bhai mujhe kyu mar rhe ho" pic.twitter.com/cozpFJmnX3
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले एक घंटे में ही भारत के तीन दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।रोहित शर्मा (6) और शुभमन गिल (0) के आउट होने के बाद भारतीय फैंस को विराट कोहली से पारी को संभालने की उम्मीद थी लेकिन वो भी पहली पारी में बुरी तरह से नाकाम रहे और 6 गेंदों में 6 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल और पंत ने पारी को संभाला। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर बना पाती है?