Advertisement

सौरव गांगुली ने कहा, ऋषभ पंत स्पेशल खिलाड़ी लेकिन धोनी जैसा बनने में लगेगा काफी समय

1 सितंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया। लेकिन टी-20 सीरीज में जड़े गए एक अर्धशतक के अलावा उन्होंने कोई कमाल नहीं किया। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान...

Advertisement
MS Dhoni & Rishabh Pant
MS Dhoni & Rishabh Pant (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 01, 2019 • 02:04 PM

गांगुली ने कहा कि जब धोनी को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया तो इससे वे हैरान नहीं थे। गांगुली ने कहा, "मैंने उम्मीद नहीं की थी कि उनका चयन होगा।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 01, 2019 • 02:04 PM

गांगुली ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर पंत का चुनना बताता है कि टीम प्रबंधन उनके अंदर भविष्य देख रहा है। 

Trending

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "टीम प्रबंधन पंत के साथ जाना चाहता है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्हें विंडीज दौरे के लिए चुना है। यह उसी तरह है जब धोनी युवा था और उनको मौका दिया गया था।"

गांगुली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धोनी का भविष्य कोहली और टीम प्रबंधन के हाथ में है। 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि विराट इस स्थिति में काफी अहम हैं। वह धोनी से क्या बात कर रहे हैं यह कहना मुश्किल है और मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को कूदना चाहिए और अपना बयान देना चाहिए। मैंने हमेशा से कहा है कि चाहे डिएगो माराडोना, पीट सैम्प्रास, सचिन तेंदुलकर, मैं या धोनी, कोई भी हो हर कोई उस दौर में आता है जब उसे इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है।"  
 

Advertisement


Advertisement