Cricket Image for 4 A1 खिलाड़ी जिन्हें छोड़ देना चाहिए T20, लिस्ट में एक कप्तान भी (Rishabh Pant (Image Source: Google))
क्रिकेट के तीन फॉर्मेट हैं, टी-20, वनडे और टेस्ट। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 दिग्गज खिलाड़ियों के नाम जिन्हें टेस्ट और वनडे का बेस्ट प्लेयर कहा जाता है, लेकिन सबसे छोटे फॉर्मेट में वह दिग्गज का टैग नहीं संभाल पाते। इस लिस्ट में एक कप्तान भी शामिल है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने अब तक अपने टेस्ट इंटरनेशनल करियर में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। पंत ने 31 टेस्ट में 5 शतक और 10 अर्धशतक के दम पर 2123 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 72.65 और औसत 43.32 की रही है। लेकिन यह बात भी उतनी ही सच है कि टी-20 में उनका सिक्का नहीं चल रहा है।


