Advertisement

सुनील गावस्कर की फेमस 'Stupid, Stupid, Stupid' कमेंट्री की ऋषभ पंत ने की नकल, वीडियो वायरल

आईपीएल 2025 से पहले एक शूट के दौरान पंत ने सुनील गावस्कर की फेमस कमेंट्री लाइन "Stupid, Stupid, Stupid" को हूबहू दोहराया। यह वही लाइन है, जो गावस्कर ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पंत की खराब शॉट सेलेक्शन

Advertisement
सुनील गावस्कर की फेमस 'Stupid, Stupid, Stupid' कमेंट्री की ऋषभ पंत ने की नकल, वीडियो वायरल
सुनील गावस्कर की फेमस 'Stupid, Stupid, Stupid' कमेंट्री की ऋषभ पंत ने की नकल, वीडियो वायरल (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 17, 2025 • 07:29 PM

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका बल्ला नहीं, बल्कि उनका मजेदार अंदाज बना। आईपीएल 2025 से पहले एक शूट के दौरान पंत ने सुनील गावस्कर की फेमस कमेंट्री लाइन "Stupid, Stupid, Stupid" को हूबहू दोहराया। यह वही लाइन है, जो गावस्कर ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पंत की खराब शॉट सेलेक्शन पर कही थी। अब पंत खुद अपनी उस गलती पर मुस्कुराते नजर आए।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 17, 2025 • 07:29 PM

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट 2024-25 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पंत ने दो बार गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवाई थी। तीसरे दिन स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उन्होंने डीप में फील्डर खड़े होने के बावजूद स्कूप शॉट खेला और कैच थमा दिया। इसके बाद चौथी पारी में ट्रैविस हेड की गेंद पर भी पंत ने बिना सोच-विचार के पुल शॉट खेल दिया, जिससे भारतीय पारी बिखर गई और मैच हाथ से निकल गया। तब कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने पंत के इन शॉट्स को 'स्टुपिड' कहकर अपनी नाराजगी जताई थी।

Also Read

अब आईपीएल के नए सीजन से पहले पंत ने उसी कमेंट्री को मजाकिया अंदाज में दोहराया। वायरल वीडियो में पंत गावस्कर की फेमस लाइन बोलते हुए खुद भी हंसने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

VIDEO:

आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा। उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिटेन नहीं कर पाई। अब पंत एलएसजी में अपनी कप्तानी और अनुभव से नई कहानी लिखने की तैयारी में हैं।

हाल ही में एलएसजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में पंत अपने साथियों को टीम में एकजुटता बनाए रखने का मैसेज देते नजर आए। उन्होंने कहा, "यह टीम काफी अनुभवी है। हमारे पास मैनेजमेंट का अनुभव भी है और कई सीनियर प्लेयर भी हैं। जरूरी है कि ये अनुभव यंगस्टर्स के साथ शेयर हो। हम ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां खिलाड़ी खुलकर खेल सकें। इसे कह देना आसान है लेकिन इसके लिए हर प्लेयर को मेहनत करनी पड़ेगी। मैंने हमेशा महसूस किया है कि जब आप खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं तो वे किसी भी स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।"

आईपीएल 2025 में पंत की फिटनेस और फॉर्म पर सभी की नजरें होंगी। पिछले कुछ समय में उन्होंने मैदान से दूर रहकर खुद को रिबिल्ड किया और अब एलएसजी के साथ नई जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। लखनऊ की टीम 24 मार्च को अपने सीजन की शुरुआत करेगी और पंत इस बार बल्ले से जवाब देने के मूड में दिख रहे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी का स्कवाड
ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, शमर जोसेफ, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप, आर्यन जुयाल, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, राजवर्धन हंगरगेकर, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, दिग्वेश सिंह, एम सिद्धार्थ, प्रिंस यादव।

Advertisement

Advertisement