Stupid stupid stupid
सुनील गावस्कर की फेमस 'Stupid, Stupid, Stupid' कमेंट्री की ऋषभ पंत ने की नकल, वीडियो वायरल
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका बल्ला नहीं, बल्कि उनका मजेदार अंदाज बना। आईपीएल 2025 से पहले एक शूट के दौरान पंत ने सुनील गावस्कर की फेमस कमेंट्री लाइन "Stupid, Stupid, Stupid" को हूबहू दोहराया। यह वही लाइन है, जो गावस्कर ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पंत की खराब शॉट सेलेक्शन पर कही थी। अब पंत खुद अपनी उस गलती पर मुस्कुराते नजर आए।
दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट 2024-25 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पंत ने दो बार गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवाई थी। तीसरे दिन स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उन्होंने डीप में फील्डर खड़े होने के बावजूद स्कूप शॉट खेला और कैच थमा दिया। इसके बाद चौथी पारी में ट्रैविस हेड की गेंद पर भी पंत ने बिना सोच-विचार के पुल शॉट खेल दिया, जिससे भारतीय पारी बिखर गई और मैच हाथ से निकल गया। तब कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने पंत के इन शॉट्स को 'स्टुपिड' कहकर अपनी नाराजगी जताई थी।
Related Cricket News on Stupid stupid stupid
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago