Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, ICC टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में इस नंबर पर पहुंचे

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया है। ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कारनाम किया है जिसे राहुल द्रविड़ और एम एस धोनी जैसे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज भी नहीं कर पाया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 05, 2021 • 14:25 PM
Cricket Image for Rishabh Pant Moves To Number 6 In Icc Test Batsman Ranking
Cricket Image for Rishabh Pant Moves To Number 6 In Icc Test Batsman Ranking (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  ने इतिहास रच दिया है। ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जिसे राहुल द्रविड़ और एम एस धोनी जैसे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज भी नहीं कर पाए थे। ऋषभ पंत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब ICC टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष 10 में एक विकेट कीपर बल्लेबाज शामिल हो। गौर करने वाली बात यह है कि ऋषभ पंत ने महज 23 वर्ष की आयु में यह मुकाम हासिल किया है। आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में पंत 747 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं।

Trending


हालांकि, नंबर 6 पर ऋषभ पंत के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के हैनरी निकोल्स भी मौजूद हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों के 747 अंक हैं। ऋषभ पंत और रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी टॉप 10 रैकिंग में शामिल हैं।

विराट कोहली 814 अंकों के साथ नंबर 5 पर काबिज हैं। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 अंकों के साथ प्रथम पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ दूसरे मार्नस लाबुशेन 878 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी पुजारा और रहाणे 14वें और 15वें स्थान पर हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement