भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होगा। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समय से ही इंग्लैंड में हैं और वो अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज बेहतरीन तरीके से करके WTC फाइनल में मिली हार को पीछे छोड़ना चाहेंगे।
इसी बीच भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए उन 4 लोगों का नाम बताया है जिससे पंत हमेशा सलाह लेते हैं। गौरतलब है कि पंत अपने छोटे से करियर में कई बार फॉर्म से बाहर हुए और इस दौरान उन्होंने टीम के कुछ खिलाड़ियों से सलाह लेकर फिर से एक धमाकेदार वापसी की। धोनी को अपना आदर्श मानने वाले पंत ने हालांकि कई बार आईपीएल के दौरान अपने विकेटकिपिंग को लेकर सुधार करवाया हैं लेकिन इन 4 लोगों में धोनी का नाम शामिल नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें बल्लेबाजी में कोई समस्या होती है तो वो भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के पास जाते हैं और अपनी बल्लेबाजी पर विचार करते हैं।