India vs Sri Lanka: ऋषभ पंत ने 96 रन पर आउट होकर भी बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कर ली एमएस धोनी की बराबरी
India vs Sri Lanka: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार (4 मार्च) तूफानी पारी खेली। पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों और
India vs Sri Lanka: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार (4 मार्च) तूफानी पारी खेली। पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 96 रन बनाए, वह शतक जड़ने से भले ही चूक गए लेकिन एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज (90 से 99 के स्कोर) में आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 29 टेस्ट मैच के करियर में पांचवीं बार पंत नाइनटीज के स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे पहले पंत साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बार 92-92 रन, 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन पर आउट हुए थे।
Trending
पंत ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी की बराबरी की। जो अपने 90 टेस्ट मैच के करियर में पांच बार नाइनटीज के स्कोर में आउट हुए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक हैं, जिनके साथ चार बार ऐसा हुआ है। डी कॉक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
पंत अब तक अपने टेस्ट करियर में चार शतक जड़े हैं,जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 159 रन है।
Wicketkeepers to get out on nervous 90s most times in Test cricket :
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) March 4, 2022
5 - MS Dhoni
5* - Rishabh Pant
4 - Quinton de Kock
Pant getting out on 90s in Tests :-
92 v WI (2018)
92 v WI (2018)
97 v AUS (2021)
91 v ENG (2021)
96 v SL (today)#INDvSL
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
पंत की शानदार पारी के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं। उनके अलावा हनुमा विहारी ने 58 रन, वहीं विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा (45) और रविचंद्रन अश्विन (10) नाबाद पवेलियन लौटे।