ओ, पंत तेरा क्या कहना, ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर चटाई धूल, सोशल मीडिया पर नहीं रूक रही तारीफ
भारत ने गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 32
भारत ने गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 32 साल बाद ऐसा हुआ जब गाबा में ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई मैच हारी है। वहीं यहां भारत की यह पहली जीत है। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत है।
भारत को जीत के लिए 328 रनों का विशाल लक्ष्य था। जिसे भारतीय टीम ने 3 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया था। भारत को जीत के लिए आखिरी सत्र में 37 ओवरों में 145 रनों की दरकार थी और 7 विकेट हाथ में थे। चेतेश्वर पुजारा (56) के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत की दहलीज पार कराई। पंत की शानदार पारी के बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
Trending
बड़े-बड़े दिग्गज और फैंस ऋषभ की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं कि पंत को लोग किस तरह से अपना प्यार दे रहे हैं।
Stopped watching test cricket long ago, it was a treat watching #INDvAUS and #Pant you beauty,Ind deserved this match to win
— FBhai (@FaadiPayaan) January 19, 2021
Rather he can b next PANT
— pk2901 (@falu2901) January 19, 2021Live scenes from the Gabba#Pant #AUSvIND pic.twitter.com/3gI2ZgShsa
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 19, 2021Pant won the man of the match for his terrific 89* in the 4th innings - historic match and a youngster stand up for India. pic.twitter.com/fNgEManvoj
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 19, 2021Aus never loss test in gabba
— Umesh (@Umesh_Dhfm) January 19, 2021
Pant - Be like #INDvsAUS pic.twitter.com/gSlnvQVSzZRishabh Pant With the Indian flag and Indian appulse fans after the Series win. pic.twitter.com/K8iFf9KQjp
— CricketMAN2 (@man4_cricket) January 19, 2021Oo Pant you are the Best
— Saish (@CricketSaish45) January 19, 2021
So much happiness pic.twitter.com/mqjCMUP6dLभारत पांचवें दिन बिना किसी विकेट के नुकसान पर 4 रन से आगे खेलने उतरी थी। पंत और पुजारा के अर्धशतक के अलावा शुभमन गिल ने 91 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 और नाथन लॉयन ने 2 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया विकेट लिए।