17 मार्च,(CRICKETNMORE): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी दो वनडे मैचों में एमएस धोनी को आराम दिया गया था। उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिला। हालांकि विकेट के पीछे प्रदर्शन को लेकर पंत को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
पंत ने चौथे वनडे में स्टंपिंग के अहम मौके छोड़े और 2 पारियों में सिर्फ 52 रन बनाए। जिसके बाद आलोचक उनकी तुलना धोनी से करने को लेकर कमेंट्स करने लगे। अब इस मामले में ऋषभ ने अपनी राय रखी है।
पंत ने एएनआई से बातचीत में कहा,“ मैं तुलना के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं उनसे (धोनी) सिखना चाहता हूं। वह इस खेल के दिग्गज हैं। मैं नहीं चाहता कि लोग मेरी तुलना उनसे करें लेकिन मैं उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकता। मैं उनके काफी करीब हूं और उनसे हर बारे में बातचीत करता हूं कि मैदान और उसके बाहर अपने खेल में कैसे सुधार करूं।