Rishabh Pant Records: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रिषभ पंत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो क्यों खास हैं। ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए उन्होंने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। चाहे वो छक्कों की बात हो या विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के रिकॉर्ड्स की हर मोर्चे पर पंत का जलवा दिखा। इस पारी ने उन्हें एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के सबसे रोमांचक चेहरों में शामिल कर दिया है।
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने शनिवार, 12 जुलाई को लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 112 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली और केएल राहुल के साथ बहुमूल्य 141 रनों की साझेदारी की। लेकिन ये पारी सिर्फ रनों तक सीमित नहीं रही, पंत ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर डाले।
1. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा छक्के
पंत ने इस पारी में दो छक्के लगाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के दिग्गज विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 34 छक्के थे। पंत के अब इंग्लैंड के खिलाफ 36 छक्के हो चुके हैं।