Cricket Image for VIDEO : मैक्सवेल का छक्का देखकर ऋषभ पंत हुए हैरान, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई मज़े (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य रखा है। पहली पारी के दौरान इस मैच में कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर अपनी कमेंट्री से फैंस का दिल लुभाते हुए नजर आए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने अमित मिश्रा की गेंद पर एक लंबा छक्का लगाया और तभी पंत विकेट के पीछे से मज़ेदार कमेंट करते हुए नजर आए।
अमित मिश्रा की गेंद पर जैसे ही मैक्सवेल ने लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया, वैसे ही विकेट के पीछे खड़े पंत ने कहा, 'बहुत तेज़ घुमाया ये।' सोशल मीडिया पर पंत का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।