Advertisement

ऋषभ पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड,सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टेम्बा बावुमा का कैच लपककर इतिहास रच दिया। इस कैच के साथ ही पंत सबसे तेज 100 शिकार करने वाले

Advertisement
 Rishabh Pant surpasses MS Dhoni to become India's quickest Wicketkeeper to 100 dismissals in Test c
Rishabh Pant surpasses MS Dhoni to become India's quickest Wicketkeeper to 100 dismissals in Test c (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 28, 2021 • 08:41 PM

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टेम्बा बावुमा का कैच लपककर इतिहास रच दिया। इस कैच के साथ ही पंत सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 28, 2021 • 08:41 PM

24 साल के पंत ने सिर्फ 26 टेस्ट मैच में यह कीर्तिमान अपने नाम किया। उनके पहले 100 शिकार में उन्होंने 92 कैच लपकने के साथ 8 स्टम्पिंग भी की। पंत ने इस मामले में एमसस धोनी और रिद्धिमान साहा का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी और साहा ने 36 टेस्ट मैच में अपने 100 शिकार पूरे किए थे। धोनी-साहा के बाद इस लिस्ट में किरण मोरे (39), नयन मोंगिया (41) और सयैद किरमानी (42) का नाम शामिल है।

Trending

बावुमा के अलावा पंत ने साउथ अफ्रीका के कप्तान डीए एल्गर, वियान मुल्डर और कागिसो रबाडा का कैच पकड़ा। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि पंत के नाम एक टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में वह इंग्लैंड के जैक रसेल और साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। पंत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में 11 कैच लपककर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था।    

Advertisement

Advertisement