टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का करियर अब हो जाएगा खत्म, निदास ट्रॉफी में की ये गलतियां
20 मार्च, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर निदास ट्रॉफी पर कब्जा कर किया। भले ही भारत ने ये सीरीज जीती, लेकिन इसके बाद टीम के तीन खिलाड़ियों के इंटरनेशनल करियर पर लंबा विराम
विजय शंकर
Trending
तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हार्दिक पांड्या की जगह इस ट्राई सीरीज में विजय शंकर को मौका मिला था। शंकर ने गेंदबाजी में कुछ कमाल दिखाया लेकिन जब बल्लेबाजी में मौका मिला तो वह फ्लॉप साबित हुए। फाइनल में उन्होंने 19 गेंदों में उन्होंने 17 रन की पारी खेली अंतिम ओवरों में गेंद बेकार कर दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ाया। कोहली एंड कंपनी में शामिल होने के लिए शंकर की टक्कर हार्दिक पांड्या से है, ऐसे में उन्हें आगे मौका मिलना मुश्किल होगा।
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में मौका मिला। उन्होंने अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं औऱ बहुत महंगे साबित हुए थे। उन्होंने सिर्फ 12 ओवर में 148 रन लुटाए, जो पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों के आगे उन्हें मौका मिलना आसान नहीं होगा।