दूसरा वनडे : भारत का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, कोहली ने कहा नंबर 4 पर यह बल्लेबाज करेगा बल्लेबाज (Twitter)
पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 11 अगस्त | भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्य रहा था। भारतीय टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
वेस्टइंडीज ने फाबियान ऐलेन की जगह ओशाने थॉमस को टीम में मौका दिया है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे। भारतीय प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं है तो वहीं कोहली ने सीधे तौर पर कहा कि नंबर 4 पर पंत ही बल्लेबाजी करेंगे।
टीमें :-