आईपीएल 2016: पुणे के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी केकेआर
कोलकाता, 23 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की नजर अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी जीत के क्रम को जारी रखना है, लेकिन महेंद्र सिंह धौनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ टीम के लिए जीत हासिल
कोलकाता, 23 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की नजर अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी जीत के क्रम को जारी रखना है, लेकिन महेंद्र सिंह धौनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ टीम के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। आईपीएल में नई शामिल हुई पुणे टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने चार मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, केकेआर ने चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है।
केकेआर को अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है और टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की है।
टूर्नामेंट में पुणे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में जीत हासिल हुई और उसके बाद गुजरात लॉयन्स, किंग्ल इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, रविवार को धौनी की टीम जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद धौनी ने कहा, "हम छह गेंदबाजों के साथ खेल रहे थे। हो सकता है कि हम अगले मुकाबले एल्बी मोर्केल या मिच मार्श को टीम में शामिल करें।"
आईपीएल में केकेआर काफी सधी हुई टीम लग रही है और टीम के कप्तान गौतम गंभीर जीत के क्रम को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
केकेआर के पास उमेश यादव और मोर्ने मोर्केल जैसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम के लिए गौतम और रोबिन उथप्पा ने अब तक काफी अच्छे रन बनाए हैं और मनीष पांडे ने काफी समर्थन दिया है।
पुणे के पास भी बेहतरीन खिलाड़ियों की कमी नहीं है। टीम में फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, तिशारा परेरा और धौनी जैसे बल्लेबाज हैं।
टीमें (सम्भावित):
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स: महेंद्र सिंध धौनी (कप्तान), अजिक्य रहाणे, केविल पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्केल, इरफान पठान, इशांत शर्मा, इश्वर पांडे, तिशारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर. पी. सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरुगन अश्विन, अशोक दिडा, दीपक चाहर, स्कॉट बोलांड, पीटर हैंड्सकोम्ब और एडम जाम्पा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कुलदीप यादव, मनीष पांडे, पियूष चावला, रोबिन उथप्पा, शेल्डोन जैकसन, सुर्याकुमार यादव, उमेश यादव, युसुफ पठान, सुनील नरेण, आंद्रे रसेल, ब्राड होग, क्रिस लेन, मोर्ने मोर्केल, शाकिब अल हसन, जेदेव उनादकात, अंकित सिंह राजपूत, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, राजगोपाल सतीश और मनन अजय शर्मा।
Trending