Advertisement

आईपीएल 2016: जीत के रास्ते पर लौटना चाहेंगी पुणे और बेंगलोर

पुणे, 21 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में विजयी शुरुआत करने वाली राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर एक बार फिर अपने जीत के रास्ते पर लौटना चाहेंगी। दोनों टीमें शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट

Advertisement
आईपीएल 2016: जीत के रास्ते पर लौटना चाहेंगी पुणे और बेंगलोर
आईपीएल 2016: जीत के रास्ते पर लौटना चाहेंगी पुणे और बेंगलोर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 21, 2016 • 08:44 PM

पुणे, 21 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में विजयी शुरुआत करने वाली राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर एक बार फिर अपने जीत के रास्ते पर लौटना चाहेंगी। दोनों टीमें शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। जीत के साथ शुरुआत करने वाली पुणे और बेंगलोर ने अपने अंतिम मुकाबले गंवा दिए थे। दोनों ही टीमों को शुक्रवार को जीत की जरूरत होगी।

पुणे की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संघर्ष कर रही है। टीम के पास अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, फाफ दू प्लेसिस, स्टीवन स्मिथ और कप्तान मेहन्द्र सिंह धौनी जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं लेकिन दू प्लेसिस के अलावा अभी तक टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं कर सका है।

पुणे की गेंदबाजों ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कुछ बदलाव देखने को मिले थे। इस मैच में थिसिरा परेरा और इरफान पठान को आरपी सिंह और मिशेल मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इसके बाद भी टीम की गेंदबाजी प्रभावित करने में नाकामयाब रही थी।

इशांत शर्मा अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं, ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं।

दूसरी तरफ बेंगलोर की बल्लेबाजी काफी विस्फोटक है। टीम को हालांकि अपने सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की कमी जरूर खलेगी जोकि अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद स्वदेश लौट गए थे।

टीम के कप्तान विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, शेन वाटसन की प्रतिभा से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। इन तीनों ने अभी तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। इनके अलावा युवा बल्लेबाज सरफराज खान टीम की मजबूत कड़ी बनते जा रहे हैं। उन्होंने निचले क्रम में अपने बल्ले से टीम के लिए जरूरी रन बनाए हैं।

बेंगलोर के लिए चिंता का विषय गेंदबाजों का ना चलना है। केन रिचडर्सन, एडम मिलने, डेविड विज अभी तक काफी महंगे साबित हुए हैं। टीम के स्पिनर भी टीम के लिए रन रोकने के अलावा, विकेट लेने में भी असफल रहे हैं।

टीमें (संभावित) :

पुणे सुपर जाएंट्स: महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, फॉफ दू प्लेसिस, मिशेल मार्श, रजत भाटिया, एम. अश्विन, केविन पीटरसन, अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, इशांत शर्मा, आरपी सिंह, जसकरन सिंह, अंकित शर्मा, एल्वी मोर्कल, इरफान पठान, इशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, थिसिरा परेरा, सौरव तिवारी, अंकुश बेन्स, बाबा अपराजित, अशोक डिंडा, दीपक चहर, स्कॉट बोलैंड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एडम जाम्पा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, के.एल. राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, एस.अरविन्द, वरुण एरॉन, यजुवेन्द्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 21, 2016 • 08:44 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement