रोहित शर्मा आज यानी 30 अप्रैल 2022 को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके टीममेट युजवेंद्र चहल ने खास अंदाज में अपने कप्तान को जन्मदिन की बधाई दी। युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए हिटमैन को बधाई दी। चहल द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर को देखकर रोहित शर्मा की पत्नी को जलन हुई और उन्होंने कमेंट कर ऐसा कहा भी है।
युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा संग तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा, 'मेरे Rohitaa Shramaa के लिए प्यार और सम्मान हमेशा मैदान के अंदर और बाहर बना रहेगा। मेरे बड़े भैया मिल गए। आपके जीवन भर की खुशियों, अद्भुत खेल और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं जन्मदिन मुबारक हो हिटमैन।'
युजवेंद्र चहल द्वारा शेयर की गई लास्ट तस्वीर को देखकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने कमेंट कर लिखा, 'आखिरी तस्वीर देखकर मुझे लगा कि आपकी तस्वीरें मेरी तस्वीरों से ज्यादा रोमांटिक हैं।' रितिका सजदेह के इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए चहल ने लिखा, 'मुझे पूरी उम्मीद है भाभी मेरी पत्नी को भी यही चीज कहनी होगी।'
