भारत ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 86 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में युवा ऑलराउंडर रियान पराग का भी योगदान रहा। पराग ने बल्ले के साथ 6 गेंदों में 15 रन बनाए और बाद में गेंद से भी एक विकेट चटकाया। हालांकि, उनके इस योगदान से ज्यादा उनका बॉलिंग एक्शन चर्चा का विषय रहा।
रियान पराग ने गेंदबाजी के दौरान दो ओवर में 16 रन देकर मेहदी हसन मिराज का बड़ा विकेट लिया। हालांकि, विकेट से ज्यादा 11वें ओवर में महमूदुल्लाह को फेंकी गई गेंद ने सभी का ध्यान खींचा। पराग आमतौर पर ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उस ओवर की चौथी गेंद पर वो क्रीज से बाहर चले गए और ऑफ साइड के बाहर एक फुलिश गेंद फेंकी। उनके द्वारा फेंकी गई इस गेंद ने फैंस को लसिथ मलिंगा की याद दिला दी।
हालांकि, ये एक्शन काफी मजेदार था और अंपायर ने इसे नो-बॉल भी करार दे दिया। इस गेंद ने मैदान पर मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया, जिसमें अंपायर भी शामिल थे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
What was that Riyan Parag ? #INDvsBAN pic.twitter.com/JAOTn2mLZM
— sajid (@NaxirSajid32823) October 9, 2024