राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने गुरुवार (28 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में एख खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों में 64 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
रियान के टी-20 करियर का यह 100वां मुकाबला है और वह सबसे कम उम्र मे इतने मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 139 दिन की उम्र में अपना 100 टी-20 मैच खेला है। इस लिस्ट में रियान ने राजस्थान रॉयल्स के ही कप्तान संजू सैमसन को पीछे छोड़ा है। संजू ने 22 साल 157 दिन में अपना 100वां टी-20 मैच खेला था।
एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर में पराग ने 25 रन बनाए। वह आईपीएल के इतिहास में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अभिषेक पोरेल और मार्कस स्टोइनिस ने इस टूर्नामेंट में 20वें ओवर में 25-25 रन बनाने का कारनामा किया है।
Most runs by batter in 20th Over of an IPL match
— (@Shebas_10dulkar) March 28, 2024
36 - Ravindra Jadeja v RCB
30 - Rinku Singh v GT
28 - Hardik Pandya v RPS
28 - Shreyas Iyer v KKR
26 - Rohit Sharma v PBKS
26 - Hardik Pandya v RR
26 - AB Devilliers v PWI
26 - Rishabh Pant v SRH
26 - Jofra Archer v CSK
25 -… pic.twitter.com/jEMYLvYyBD