VIDEO: रियान पराग ने मारा गज़ब का छक्का, टेस्ट में दिया टी-20 वाला मज़ा
दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया डी के खिलाफ इंडिया ए के बल्लेबाज रियान पराग ने तेज़तर्रार पारी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। आउट होने से पहले उन्होंने 29 गेंंदों में 37 रन बनाए।
दलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंडिया डी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए इंडिया ए के पहले 5 विकेट 100 रन से पहले ही गिरा दिए। हालांकि, इंडिया ए के होनहार बल्लेबाज़ रियान पराग ने इंडिया डी के गेंदबाजों पर अटैक करने की कोशिश की और वो काफी हद तक सफल भी रहे।
पराग ने अपनी पावर-हिटिंग का प्रदर्शन करते हुए चौथे नंबर पर आकर कुछ शानदार शॉट लगाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक ऐसा छक्का देखने को मिला जिसने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस छक्के को देखकर फैंस को रोहित शर्मा की याद भी आ गई। ये छक्का इंडिया ए की पारी के 12वें ओवर के दौरान देखने को मिला जब प्रथम सिंह के आउट होने के बाद रियान पराग क्रीज पर आए ही थे।
Trending
अपनी पहली दो गेंदों पर एक रन देने के बाद, कवरप्पा ने अपनी लेंथ में गलती की और पराग को ओवर-पिच गेंद फेंक दी। आक्रामक बल्लेबाज ने मौके का फायदा उठाते हुए गेंद को लॉन्ग-ऑफ की सीमा के पार छक्के के लिए भेज दिया। उनका ये शॉट इतना शानदार था कि आप एक बार नहीं बल्कि इस शॉट को बार-बार देखना चाहेंगे। इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
I.C.Y.M.I
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 12, 2024
That shot by Riyan Parag
It was the first of India A's innings
Riyan Parag hit a counter-attacking 37(29) before being dismissed by Arshdeep Singh.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match : https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/6Fq1ShYMeY
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद इंडिया ए की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान मयंक अग्रवाल को विध्वाथ कवरप्पा की गेंद पर सस्ते में आउट कर दिया। इस बीच, इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह लेने वाले प्रथम सिंह कवरप्पा की तेज बाउंसर का शिकार होकर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।