WATCH: नॉर्खिया पर कहर बनकर टूटे रियान पराग, एक ओवर में कूट दिए 25 रन
पिछले कुछ सीज़न से रियान पराग को काफी ट्रोल किया गया था लेकिन आईपीएल 2024 में पराग अपने बल्ले से अपने ट्रोलर्स को जवाब देते दिख रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुरुवार (28 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया। दो मैच में राजस्थान की ये लगातार दूसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं लगातार दूसरी हार के साथ दिल्ली आठवें नंबर पर है। राजस्थान की इस जीत में रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई और 45 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली।
Trending
पराग को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पराग की इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने शुरुआती विकेट गिरने के बाद राजस्थान की पारी को संभाला और अंत तक नाबाद रहते हुए 7 चौके और 6 छक्कों समेत 84 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान अगर किसी गेंदबाज को उन्होंने सबसे ज्यादा रिमांड पर लिया तो वो थे दिल्ली के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया।
पराग ने राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर में नॉर्खिया को रिमांड पर लेते हुए 25 रन कूट दिए। पराग ने नॉर्खिया की पहली पांच गेंदों पर ही 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 24 रन लूट लिए थे लेकिन आखिरी गेंद पर नॉर्खिया बच गए और पराग को सिर्फ सिंगल ही मिला। इस तरह इस ओवर में राजस्थान और पराग को कुल 25 रन मिल गए। इस ओवर में पराग की हिटिंग देखकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के होश भी उड़ गए थे।
एनरिक नॉर्खिया के एक ओवर में रियान पराग ने 25 रन लूटे, वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Also Read: Live Score
अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन और ध्रुव जुरेल ने 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना सके। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 49 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 28 रन औऱ मिचेल मार्श ने 23 रन का योगदान दिया।