राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुरुवार (28 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया। दो मैच में राजस्थान की ये लगातार दूसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं लगातार दूसरी हार के साथ दिल्ली आठवें नंबर पर है। राजस्थान की इस जीत में रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई और 45 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली।
पराग को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पराग की इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने शुरुआती विकेट गिरने के बाद राजस्थान की पारी को संभाला और अंत तक नाबाद रहते हुए 7 चौके और 6 छक्कों समेत 84 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान अगर किसी गेंदबाज को उन्होंने सबसे ज्यादा रिमांड पर लिया तो वो थे दिल्ली के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया।