Advertisement

बुरी खबर: कोरोनो वायरस के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज हुई रद्द,सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात

मुंबई, 13 मार्च| सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गजों की मौजूदगी में हो रहीरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कोरोनोवायरस के कारण स्थागित कर दी गई है। सरकार ने इस बीमारी के चलते किसी भी खेल आयोजन को जनता के बीच

Advertisement
Road safety world series
Road safety world series (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 13, 2020 • 12:56 PM

मुंबई, 13 मार्च| सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गजों की मौजूदगी में हो रहीरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कोरोनोवायरस के कारण स्थागित कर दी गई है। सरकार ने इस बीमारी के चलते किसी भी खेल आयोजन को जनता के बीच कराए जाने पर रोक लगा दी थी। ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले बाकी बचे मैचों को डी. वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 13, 2020 • 12:56 PM

अब आयोजकों ने लीग को स्थागित करने का फैसला किया है।

Trending

एक बयान में आयोजकों ने कहा है कि सीरीज के बाकी बचे सात मैच अब तब होंगे, जब इन मैचों को जनता के बीच में कराए जाने लायक स्थिति होगी।

इस बारे में सचिन ने कहा कि इस माहौल में टूर्नामेंट को स्थागित करना सही फैसला है।

उन्होंने कहा, "रोड सेफ्टी को लेकर जो सीरीज खेली जा रही है उसका स्थागित होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह सही कदम है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि कोरोनोवायरस को रोका जाएगा।"
 

Advertisement

Advertisement