Road safety world series (Google Search)
मुंबई, 13 मार्च| सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गजों की मौजूदगी में हो रहीरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कोरोनोवायरस के कारण स्थागित कर दी गई है। सरकार ने इस बीमारी के चलते किसी भी खेल आयोजन को जनता के बीच कराए जाने पर रोक लगा दी थी। ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले बाकी बचे मैचों को डी. वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया था।
अब आयोजकों ने लीग को स्थागित करने का फैसला किया है।
एक बयान में आयोजकों ने कहा है कि सीरीज के बाकी बचे सात मैच अब तब होंगे, जब इन मैचों को जनता के बीच में कराए जाने लायक स्थिति होगी।