Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का बल्ला खूब गरजा है। सहवाग ने 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 80 रन बनाकर फैंस का दिल जीत लिया है।
सहवाग ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए थे। सहवाग की पारी के बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने 110 रनों के लक्ष्य को महज 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। वहीं सहवाग की पारी में गौर करने वाली बात यह थी कि उन्होंने चिर परिचित अंदाज में मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाया था।
सहवाग ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपनी ताबड़तोड़ पारी का वीडियो भी शेयर किया है। सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन।' सहवाग के इस पोस्ट पर शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने भी कमेंट करके उनकी तारीफ की है।