Advertisement
Advertisement
Advertisement

कौन होगा अगला टेस्ट और वनडे कैप्टन? 4952 IPL रन बनाने वाले खिलाड़ी ने सुझाए 3 नाम

जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया था। रोहित शर्मा के बाद इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाया जा सकता

Advertisement
Cricket Image for Robin Uthappa Says Jasprit Bumrah Kl Rahul Or Rishabh Pant Captain India After
Cricket Image for Robin Uthappa Says Jasprit Bumrah Kl Rahul Or Rishabh Pant Captain India After (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 26, 2022 • 07:05 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया में भविष्य के कप्तानों पर अपनी राय भी साझा की है। रोहित शर्मा लगभग-लगभग अब अपने इंटरनेशन करिय के अंतिम चरण पर हैं। अब उनके जाने के बाद भारत को अगला कप्तान तैयार करना होगा। रॉबिन उथप्पा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करने के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है। वहीं वनडे क्रिकेट लिए रॉबिन उथप्पा ने 2 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 26, 2022 • 07:05 PM

क्रिकचैट पावर्ड बाय परिमच पर बोलते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा, 'मेरे हिसाब से (जसप्रीत) बुमराह टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतरीन कप्तान होंगे। ओडीआई के लिए विकल्प केएल राहुल और ऋषभ पंत होंगे।' रॉबिन उथप्पा के नाम आईपीएल क्रिकेट में 4952 रन हैं वहीं वो भारत के लिए टी-20 और वनडे क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

Trending

बता दें कि केएल राहुल ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों के एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारत का नेतृत्व किया था। केएल राहुल की कप्तानी में भारत 0-3 से हार गया था। वहीं इसके बाद ऋषभ पंत को जब अफ्रीका टीम ने भारत का दौरा किया था तब टी-20 मैचों के लिए कपत्नी दी गई थी।

यह भी पढ़ें: गर्व से हिंदी में बोल रहे थे अक्षर पटेल, शिखर धवन कर रहे थे ट्रांसलेट

ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज को 2-2 से बराबर की थी। पहले दो-20 मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरे और चौथे टी-20 में जीत दर्ज की थी। पांचवा टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। बहरहाल इस सीरीज के दौरान ऋषभ पंत की कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे। 

Advertisement

Advertisement