बेटे रॉकी ने तोड़ा पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ का अनोखा रिकॉर्ड,16 साल की उम्र में ही रच दिया इतिहास (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बेटे रॉकी (Rocky Flintoff) ने गुरुवार (23 जनवरी) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ ब्रिस्बेन में चार दिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड लायंस टीम के लिए शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
16 साल 291 दिन की उम्र में रॉकी, इंग्लैंड लायंस के लिए सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रॉकी ने अपने पिता एंड्रयू का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 20 साल 28 दिन उम्र में लायंस के लिए अपना पहला शतक जड़ा था। उन्होंने 1998 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में यह कारनामा किया था।
रॉकी ने 127 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छ्क्के जड़े। उनकी इस पारी के दम पर इंग्लैंड लायंस ने कुल 319 रन का स्कोर बनाया और दूसरे दिन पहली पारी में 105 रन की बढ़त हासिल की।