वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने वाले पहले भारतीय पिता-पुत्र की जोड़ी बने रोजर- स्टुअर्ट बिन्नी
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किये गये स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने चयन के साथ ही एक इतिहास रच दिया है।
नई दिल्ली, 06 जनवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किये गये स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने चयन के साथ ही एक इतिहास रच दिया है। स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी 1983 में वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे और 32 साल बाद उनके पुत्र वर्ल्ड कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। ये भारतीय टीम के पहले ऐसे पिता-पुत्र की भारतीय जोड़ी बन गई है जो एकदिवसीय वर्ल्ड कप में टीम में शामिल रही है।
का नाम शामिल है। बिन्नी लंबे समय से टीम इंडिया से जुड़े नहीं रहे हैं और उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर को खेला था। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर पिछले साल ही शुरू किया था। रोचक यह भी है कि 5 सदस्यीय चयनकर्ता समिति में स्टुअर्ट के पिता रोजर भी चयनकर्ता हैं और दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधत्वि करते हैं।
Trending
आलराउंडर स्टुअर्ट का चयन तो वर्ल्डकप के लिए कर दिया गया है लेकिन जिस तरह से उनका अब तक का प्रदर्शन रहा है और अन्य 14 खिलाड़ी हैं उससे अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद कम ही दिखती है।
स्टुअर्ट के चयन ने 2011 की याद ताजा कर दी है जिसमें टीम इंडिया में लंबे समय से बाहर चल रहे फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला को अचानक टीम में शामिल कर लिया गया था और वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का हिस्सा बन गए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द