टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को शानदार जीत दिलाकर एक बार फिर खुद को साबित कर दिया। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत से ठीक पहले रोहित शर्मा एक अलग ही चर्चा का हिस्सा बन गए थे—इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि राजनीति के मैदान में।
दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था कि रोहित “एक खिलाड़ी के हिसाब से काफी मोटे हैं”। उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। खेल प्रेमियों से लेकर राजनीतिक नेताओं तक, सभी ने शमा मोहम्मद के बयान की आलोचना शुरू कर दी।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संबित पात्रा भी इस बहस में कूद पड़े। लोकसभा सत्र के दौरान संबित पात्रा का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा: “ये कांग्रेस पार्टी कहती है कि रोहित शर्मा अनफिट हैं। रोहित शर्मा अनफिट नहीं हैं, राहुल गांधी अनफिट हैं।”