मुंबई, 29 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने यहां ब्रेब्रोन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रनों की शतकीय साझेदारी की। रोहित का यह 21वां वनडे शतक था तो वहीं रायडू का तीसरा वनडे शतक।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली और रोहित के जोड़ीदार शिखर धवन ने 38 रनों की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। किमो पॉल की गेंद पर धवन कारेन पावेल को कैच देकर पवेलियन लौट लिए।
पिछले तीन मैचों में शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में 16 रन ही बना सके। वह 101 के कुल स्कोर पर केमरन रोच की गेंद पर शाई होप के द्वारा लपके गए।